रोहतकः प्रदेश के कलाकारों का दल सद्भावना यात्रा पर नेपाल रवाना हुआ

रोहतक, 19 जून (हि.स.)। प्रदेश के कलाकारों का एक दल बुधवार को सद्भावना यात्रा पर नेपाल रवाना हो गया। ये कलाकार नेपाल के पोखरा में इंडो-पाक एकल थिएटर फेस्टिवल में अपनी अभिनय कला के रंग बिखरेंगे। हरियाणा के पूर्व मंत्री सुभाष बतरा ने सद्भावना यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

हरियाणा इंस्टीट्यूट ऑफ परफार्मिंग आर्ट्स से जुड़े से ये कलाकार दो दिवसीय थिएटर फेस्टिवल के दौरान 3 एकल नाटक प्रस्तुत करेंगे। हरियाणा इंस्टीट्यूट ऑफ परफार्मिंग आर्ट्स के चेयरमैन विश्वदीपक त्रिखा ने बताया कि इस थिएटर फेस्टिवल के जरिए सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा मिलेगा। इसी कड़ी में पाकिस्तान के लाहौर में भी नाटक का मंचन कर चुके हैं। पाकिस्तानी कलाकार भी रोहतक में आकर थिएटर फेस्टिवल में भाग ले चुके हैं। विश्वदीपक त्रिखा ने बताया कि पिछले दिनों नेपाल यात्रा के दौरान वहां रह रहे नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के कलाकारों से मुलाकात हुई थी, जिसके बाद इस फेस्टिवल के आयोजन का निर्णय लिया गया। पूर्व मंत्री सुभाष बतरा ने सद्भावना यात्रा पर नेपाल रवाना हुए कलाकारों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि थिएटर फेस्टिवल के जरिए दोनों देशों के बीच आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कला के क्षेत्र में प्रदेश के कलाकारों के योगदान को सराहा।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/सुमन/संजीव

   

सम्बंधित खबर