माटीकला से जुड़े कारीगरों को योगी सरकार देगी विद्युत चालित चाक

झांसी,19 जून (हि. स.)। उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा समन्वित विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के माटीकला कारीगरों और शिल्पकारों को टूल किट्स वितरण किया जाएगा। योगी सरकार द्वारा योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में झांसी जनपद में 25 अभ्यर्थियों को विद्युत चालित चाक का वितरण किया जाएगा।

झांसी के जिला ग्रामोद्योग अधिकारी रामकिशोर ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत माटीकला के उन कारीगरों और शिल्पकारों को टूल किट प्रदान किया जाएगा, जिनकी उम्र 18 से 55 वर्ष के बीच है। अभ्यर्थी अपना आवेदन ऑनलाइन upkvib.gov.in पर 30 जून 2024 तक कर सकते है।

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के अनुसार आवेदन की हार्ड कॉपी आवश्यक दस्तावेजों सहित कार्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा। जो शिल्पकार अथवा कारीगर इस योजना का पूर्व में लाभ ले चुके है, वे और उनके परिवार के सदस्य इस योजना में आवेदन के लिए पात्र नही होंगे। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक कारीगर जिला ग्रामोद्योग कार्यालय से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर