सिक्योरिटी गार्ड के 100 पदों के लिए साक्षात्कार 25 और 26 जून को

ऊना, 20 जून (हि. स.)। सिस इंडिया लिमिटेड, आरटीए बिलासपुर द्वारा 100 पद सिक्योरिटी गार्ड के पुरूष वर्ग में भरे जाएंगे। इन पदों के लिए साक्षात्कार 25 जून को प्रातः 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना और 26 जून को उप रोजगार कार्यालय अम्ब में आयोजित होगा।

जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास, आयु सीमा 19 से 40 वर्ष तथा उंचाई 168 सेंटीमीटर होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में चयनित अभ्यार्थी को 16,500 से 19,500 रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी अपनी योग्यता प्रमाण पत्र, जन्मतिथि, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड, आधार कार्ड नम्बर, पासपोर्ट साइज फोटो, मूल प्रमाण पत्र व बायोडाटा सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/विकास/सुनील

   

सम्बंधित खबर