यूजीसी-नेट परीक्षा में गड़बड़ी की जांच कर रही सीबीआई टीम पहुंची कुशीनगर

कुशीनगर, 22 जून (हि.स.)। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम यूजीसी नेट परीक्षा में गड़बड़ी की जांच कर रही है। जांच के तार उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से भी जुड़ा हुआ पाया गया है। इसी सिललिसे में सीबीआई की एक टीम ने यहां पर डेरा डाल दिया है। एक युवक से पूछताछ की गई है।

बिहार की सीमा से जुड़े होने के कारण कुशीनगर जिले के कुछ लोगों के इस गड़बड़ी में शामिल होने की बात सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई की टीम ने कुशीनगर के रहने वाले एक युवक से पूछताछ की है। युवक ने टेलीग्राम पर यूजीसी नेट का पेपर पोस्ट किया। उसने कोटा में रहकर तैयारी की और यूजीसी नेट की प्रवेश परीक्षा दी थी। युवक कुशीनगर के सिधुआ स्थान में पिछले एक महीने से रह रहा था। पड़रौना कोतवाली में उससे पूछताछ चल रही है और यूपी पुलिस को इससे दूर रखा गया है। इस बारे में विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/राजेश/पवन

   

सम्बंधित खबर