अररिया के रानीगंज में 5 फरार वारंटी गिरफ्तार

फारबिसगंज/अररिया, 22 जून (हि.स.)।अररिया के रानीगंज में पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर पांच फरार वारंटी को गिरफ्तार कर अररिया न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

गिरफ्तार वारंटियों में संतोष उर्फ करिया, गजेंद्र चौधरी उर्फ राजेंद्र चौधरी, नरेश यादव, धबिनाथ यादव, मोहम्मद सद्दाम शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार प्रिंस

/चंदा

   

सम्बंधित खबर