शराब पीकर मारपीट के आरोपी तीन सब-इंस्पेक्टरों को पुलिस कमिश्नर ने किया तलब

गुवाहाटी, 25 जून (हि.स.)। राजधानी के वशिष्ठ थाना में तैनात तीन सब इंस्पेक्टरों को स्थानीय लोगों के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस कमिश्नर ने तलब किया है। घटना के विवरण के अनुसार आरोप है कि नशे में धुत्त पुलिस अधिकारियों ने विजय नाथ नामक एक युवक के दोनों पैर तोड़ दिए। उन्होंने रातुल नाथ नामक युवक की उंगली भी तोड़ दी। घटनास्थल पर मौजूद रीना खाखलारी नामक महिला के साथ भी पुलिसकर्मियों ने मारपीट की।

पुलिस ने आज बताया कि इस घटना के संबंध में गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त ने वशिष्ठ थाना के इन तीनों एसआई (प्रोवेशन) पराग ज्योति बर्मन, तीर्थ डेका और ध्यानज्योति तामुली को तलब किया है। पुलिस कमिश्नर ने पूरे मामले की जांच करने का आश्वासन दिया है। वहीं पीड़ितों ने आज थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर