अंबुबासी मेला को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम: डीजीपी

गुवाहाटी, 15 जून (हि.स.)। असम के पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने कहा है कि 22 जून से कामाख्या धाम में आयोजित होने जा रहे अंबुबासी मेले के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। डीजीपी ने आज यहां मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अंबुबासी को लेकर सुरक्षा के अलग-अलग इंतजाम किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि नीलाचल और मंदिर परिसर की इस दौरान सुरक्षा की एक अलग व्यवस्था होती है। वहीं, इस दौरान बड़ी संख्या में देश-विदेश के लोग गुवाहाटी में पहुंचते हैं। इन लोगों की सुरक्षा के साथ-साथ ट्रैफिक को ठीक रखने के लिए एक अलग व्यवस्था बनाई गई है।

डीजीपी ने कहा कि स्वयं राज्य के पर्यटन मंत्री इस मुद्दे को लेकर बैठक कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि इसी बीच गुवाहाटी के पुलिस कमिश्नर समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारी इस मसले को लेकर लगातार बैठकें कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर