गुवाहाटी से लापता तीन नाबालिग छात्रा एनजेपी से बरामद

गुवाहाटी, 26 जून (हि.स.)। गुवाहाटी के नूनमाटी इलाके के नेपाली चौक स्थित सनशाइन पब्लिक स्कूल से तापता तीन छात्राओं को पुलिस ने न्यू जलपाईगुड़ी से बरामद किया है । पुलिस ने बुधवार को बताया अभिभावक इलाके के नेपाली चौक स्थित सनशाइन पब्लिक स्कूल मे अपनी तीन नाबालिक बच्चियों को मंगलवार 8:30 बजे स्कूल को छोड़कर आए थे।

11:00 बजे के करीब उन्हें पता चला की तीनों बच्चियां स्कूल में नहीं हैं। इसके बाद अभिभावकों ने नूनमाटी थाने में लापता होने की प्राथमिकी दर्ज कराई। अभिभावकों द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर मामले की गंभीरता से जांच करते हुए नूनमाटी थाने की एक टीम ने आरपीएफ की मदद से बीती रात न्यू जलपाईगुड़ी से तीनों नाबालिग लड़कियों को सकुशल बरामद किया। लड़कियों को उनके परिवारों से मिलाने के लिए गुवाहाटी वापस लाया जा रहा है। पुलिस दर्ज प्राथमिक के आधार पर मामले की जांच कर रही है ।

हिन्दुस्थान समाचार /असरार /श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर