नलबाड़ी में चार मवेशी चोर गिरफ्तार

नलबाड़ी (असम), 10 जून (हि.स.)। नलबाड़ी में चार मवेशी चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी की तीन गायों को भी जब्त किया गया।

नलबाड़ी के घोगरापार थाना के सब-इंस्पेक्टर निकुराजा चित्रकार ने अभियान का नेतृत्व किया। गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए इस अभियान में रंगिया, उदियाना और धूहीबाला से पशु चोरों को पकड़ा गया। गिरफ्तार पशु चोरों की पहचान रंगिया के जॉन अली, उदियाना के शाहजहां अली, कादिर अली और धूहीबाला के बुलबुल अली के रूप में हुई है।

असम के अलग-अलग हिस्सों में मवेशी चोर कादिर अली के नेतृत्व में मवेशी चोरों के एक गिरोह लंबे समय से गाय चोरी करने में लगा है। गौ तस्करी के इस रैकेट के सदस्यों को पिछले दिनों भी पुलिस ने पकड़ा था।

पुलिस ने गिरोह के मुख्य व्यक्ति कादिर अली के घर में छिपाए गए दो बछड़ा और एक गाय बरामद किया। पकड़े गए चोर फिलहाल घोगरापार थाना पुलिस की हिरासत में हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर