नासिक में स्वाइन फ्लू से एक और मौत, प्रशासन सतर्क

मुंबई, 26 जून (हि.स.)। नासिक जिले में स्वाइन फ्लू से मंगलवार की रात एक 58 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। स्वाइन फ्लू से मौतों के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है और नागरिकों से सावधान रहने का आग्रह किया है। जून महीने में अब तक इस जिले में स्वाइन फ्लू से 10 लोगों की मौत हो चुकी है।

नासिक जिले में निफाड के 58 वर्षीय व्यक्ति का इलाज निफाड़ स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा था। मंगलवार को देर रात इलाजरत व्यक्ति की मौत हो गई। मंगलवार को जिले में स्वाइन फ्लू के छह और मामले सामने आए हैं। इससे नासिक शहर में स्वाइन फ्लू से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 35 और ग्रामीण इलाकों में इलाजरत मरीजों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है। जैसे-जैसे स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है, वैसे वैसे प्रशासन की चिंता बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग नागरिकों से सतर्क रहने और लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सा लेने की लगातार अपील कर रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर/सुनील

   

सम्बंधित खबर