जंगली हाथी के हमले में एक छात्रा की मौत

तामुलपुर (असम), 26 जून (हि.स.)। तामुलपुर जिले में भारत-भूटान सीमावर्ती इलाके में जंगली हाथी द्वारा किए गए हमले में एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि भारत-भूटान सीमावर्ती इलाके के बगाजुली इलाके में जंगली हाथी द्वारा किए गए हमले में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा मनिका बोड़ो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, परिवार के अन्य लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर भागने में सफल रहे।

परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मनिका भी जंगली हाथी से बचने के लिए घर से बाहर दौड़ी, इसी दौरान वह जंगली हाथी की चपेट में आ गई। जंगली हाथी ने उसे कुचलकर मार डाला।

घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मृत छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार /असरार/अरविंद

   

सम्बंधित खबर