पश्चिम चंपारण में आकाशीय बिजली से महिला की मौत, बच्ची घायल

पटना, 26 जून(हि.स.)। पश्चिम चंपारण जिले में सिकटा प्रखंड के कंगली थाना क्षेत्र अंतर्गत सेनवरिया गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई जबकि उसके साथ बैठी एक बच्ची घायल हो गई।

मृतका की पहचान ममता देवी (22) के रूप में हुई है। घायल बच्ची मंदना कुमारी (05) उसकी बेटी है। मृतका के परिजनों के मुताबकि, ममता देवी एवं मंदना कुमारी घर के दरवाजे पर बैठी थीं। तभी आकाशीय बिजली उनके समीप ही गिर गई। ममता की तत्काल मौत हो गई और उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष काफील अजहर ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया और घायल को तुरंत पीएचसी सिकटा में भर्ती कराया।

हिन्दुस्थान समाचार/ गोविन्द/चंद्र प्रकाश

   

सम्बंधित खबर