चंदननगर अस्पताल में बच्चा बदलने का आरोप

चंदननगर अस्पताल में बच्चा बदलने का आरोप

हुगली, 26 जून (हि.स.)। हुगली जिले के चंदननगर अस्पताल में बच्चा बदलने का आरोप लगा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह तकरीबन साढ़े नौ बजे ऋतु रॉय नामक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने उसे चंदननगर अस्पताल में भर्ती कराया। भर्ती होने के बाद 12 बजे प्रसूता ने बच्चे को जन्म दिया।

परिवार का दावा है कि पहले अस्पताल स्टाफ आया और उन्हें एक बेटा दिखाया। तदनुसार, गर्भवती महिला के पति ने भी हस्ताक्षर किए। आरोप, लेकिन फिर तुरंत एक बेटी ले आए और दिखाया कि वह उनकी बेटी है।

प्रसूता के पति ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य कर्मियों ने उनका बच्चा बदल दिया। प्रसूता के पति ने कहा, ''मुझे सबसे पहले एक लड़का दिखाया गया और बाद में एक लड़की दिखाई गई। ऐसी गलती कैसे हो जाती है ? हम मांग करते हैं कि अस्पताल अधिकारी डीएनए परीक्षण द्वारा उचित साक्ष्य प्रदान करें। हालांकि, चंदननगर अस्पताल अधीक्षक ने कहा, ''मुझे शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर उचित जांच की जाएगी। नर्सिंग अधीक्षक से भी बात की गई है। यह सुनिश्चित करने के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी कि भविष्य में ऐसी समस्याएं दोबारा न हों।'' हिन्दुस्थान समाचार /धनंजय /गंगा

   

सम्बंधित खबर