विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए बसपा ने की बैठक

Dainik state samachar, Jammu and kashmir News
जम्मू। स्टेट समाचार
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव और हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव की समीक्षा के उद्देश्य से बहुजन समाज पार्टी द्वारा कैंटोनमेंट सतवारी स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें बहुजन समाज पार्टी जम्मू-कश्मीर के संयोजक एवं पूर्व सांसद राजा राम और डॉ. अवतार सिंह करीमपुरिया मुख्य अतिथि रहे। बसपा प्रदेश अध्यक्ष दर्शन राणा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक में जहां हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों पर चर्चा की गई, वहीं जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए बसपा के प्रदेश संयोजक एवं पूर्व सांसद राजा राम ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे और पार्टी को आम लोगों का पूरा समर्थन मिला। हालांकि किसी कारणवश पार्टी इन लोकसभा सीटों पर जीत हासिल नहीं कर पाई, लेकिन जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनावों में बहुजन समाज पार्टी सभी विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी और पार्टी मजबूती के साथ विधानसभा चुनावों में भाग लेगी। उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी में अभी से जुट जाएं ताकि पार्टी अधिकतर विधानसभा सीटों पर जीत हासिल कर सके। वहीं, पार्टी के प्रदेश संयोजक एवं पूर्व सांसद डॉ. अवतार सिंह करीमपुरिया ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवारों को लोगों का भरपूर समर्थन मिला है। उन्होंने कहा कि अब जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनावों की घोषणा कभी भी हो सकती है और बहुजन समाज पार्टी इन चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है।

   

सम्बंधित खबर