भय मुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में उप चुनाव को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

पूर्णिया, 26 जून (हि.स.)। बिहार में रुपौली विधानसभा में आगामी 10 जुलाई को होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर पुलिस ने कड़े प्रबंध किए हैं ।

पुलिस प्रशासन ने बुधवार को क्षेत्र के विभिन्न गांवों में फ्लैग मार्च निकाला । इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व रुपौली थाना अध्यक्ष मोहम्मद अमजद अली कर रहे थे । पूर्व विधायक बीमा भारती के विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद रुपौली विधानसभा का उपचुनाव होने जा रहा है । यह चुनाव 10 जुलाई को होना है । इसी को लेकर क्षेत्र में लोग बिना भय के मतदान कर सकें, इसको लेकर रुपौली थाना पुलिस कड़े कदम उठा रही है ।

सशस्त्र सीमा बल के जवानों के साथ लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रही है तथा लोगों को संदेश दे रही है कि कहीं से भी किसी को डरने की जरूरत नहीं है । पुलिस उनके साथ खड़ी है । यह चुनाव पूरी तरह चाक- चौबंद व्यवस्था के बीच होगा । लोग निर्भीक होकर मतदान करेंगे । कहीं से भी कोई शिकायत हो तो वह तुरंत रुपौली थाना पुलिस को सूचित करेंगे । इस अवसर पर दर्जनों की संख्या में एसएसवी जवान सहित स्थानीय पुलिस बल के जवान मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/गोविन्द

   

सम्बंधित खबर