राशि गबन को लेकर कर्मचारी ने ही रची साजिश,आरोपित कर्मचारी फरार

अररिया फोटो:थाना में कंपनी के मैनेजरअररिया फोटो:थाना में कंपनी के मैनेजरअररिया फोटो:थाना में कंपनी के मैनेजरअररिया फोटो:थाना में कंपनी के मैनेजरअररिया फोटो:थाना में कंपनी के मैनेजरअररिया फोटो:थाना में कंपनी के मैनेजर

अररिया, 21 जून(हि.स.)। फारबिसगंज के सुभाष चौक स्थित मुथूट माइक्रोफीन लिमिटेड नामक कंपनी के कर्मचारी से बुधवार की रात बाइक सवार अज्ञात बदमाशों के द्वारा हथियार के बल पर एक लाख 76 हजार रूपये सहित दो मोबाइल लूटकांड मामले में नया मोड़ आ गया है।फारबिसगंज खमकौल मार्ग में कंपनी के रिलेशन ऑफिसर अमन कुमार ने बुधवार की रात बदमाशों द्वारा लूटकांड को अंजाम देने की शिकायत कंपनी के वरीय अधिकारियों को दी थी।

घटना के पश्चात कंपनी के मैनेजर सुपौल जिला के राघोपुर धरहरा वार्ड संख्या 14 निवासी गौतम कुमार पिता -शारदानंद श्रीवास्तव ने थाना में आवेदन में दी है,जिसमे उन्होंने कंपनी के रिलेशनशिप ऑफिसर पद पर पदस्थापित मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर मजरहट निवासी अमन कुमार पिता -शुभ चौधरी पर शाखा के कलेक्शन के 1 लाख 76 हजार 188 रूपये गबन करने की नियत से लूट की झूठी कहानी रचने का आरोप लगाया।दरअसल जब शाखा प्रबंधक गौतम कुमार मामले को दर्ज कराने के लिए फारबिसगंज थाना रिलेशनशिप ऑफिसर अमन कुमार के साथ पहुंचा तो मौखिक जानकारी देने के बाद आवेदन लिखने के क्रम में ही आरोपित कर्मचारी अमन कुमार मौके से फरार हो गया,जिससे यह आशंका को बल मिल गया कि कंपनी की कलेक्शन की हुई राशि को गबन करने को लेकर आरोपित कर्मचारी ने लूट की झूठी साजिश रची।

थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में मैनेजर ने बताया कि 19 जून की सुबह अमन कुमार फील्ड में रुपैया कलेक्शन के लिए निकला था।कलेक्शन के बाद जब वह शाम तक कार्यालय नहीं पहुंचा तो शाम में फोन किया गया।जिस पर उन्होंने कलेक्शन के सभी रूपये पोस्टिंग कर दिए जाने की जानकारी दी।लेकिन बुधवार की देर रात कार्यालय आकर उन्होंने अपने साथ लूट होने की जानकारी दी।

इसी को लेकर गुरुवार के देर शाम लिखित आवेदन के लिए जब मैनेजर आरोपित कर्मचारी को लेकर आवेदन देने थाना पहुंचा तो आवेदन लिखने के दौरान ही आरोपित कर्मचारी थाना परिसर से भाग खड़े हुए।मामले को लेकर फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने शुरू से ही लूट के इस मामले के संदिग्ध होने की आशंका व्यक्त की जा रही थी।उन्होंने कहा कि मैनेजर के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है।जांच कर शीघ्र आरोपित कर्मचारी को गिरफ्तार किया जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

   

सम्बंधित खबर