नशा मुक्ति अभियान में समाज के हर वर्ग की भूमिका अहम: उपायुक्त

-नशा मुक्ति अभियान को लेकर रन फॉर ड्रग्स फ्री झारखंड मैराथन दौड़ का आयोजन

खूंटी, 26 जून (हि.स.)। उपायुक्त लोकेश मिश्रा के नेतृत्व में बुधवार को बिरसा कॉलेज फुटबॉल मैदान से नशा मुक्ति अभियान को लेकर रन फॉर ड्रग्स फ्री झारखंड मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया। साथ ही संकल्प लिया गया कि नशा करने से रोकने में वे लोगों को प्रोत्साहित करेंगे।

उपायुक्त ने नशा मुक्ति अभियान में जिला प्रशासन को सहयोग देने की बात कही। साथ ही युवा वर्ग और आने वाली पीढ़ी को नशा करने से रोकने की अपील की। साथ ही कहा कि अधिक से अधिक संख्या में लोगों को मादक पदार्थों के सेवन के दुरुपयोग से अवगत करायें। नशा मुक्ति अभियान में समाज के हर वर्ग की भूमिका अहम है।

मैराथन दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम स्थान कालो मुंडा, द्वितीय स्थान अमरजीत कुमार और तृतीय स्थान बिरया होरो ने प्राप्त किया। बालिका वर्ग में प्रथम हीरा संगा, द्वितीय संगीता मरांडी और तृतीय स्थान आयतीस सांगा ने प्राप्त किया।

मैराथन दौड़ में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक समेत बड़ी संख्या में खिलाड़ियों और आमजन शमिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश

   

सम्बंधित खबर