भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर

हल्द्वानी, 26 जून (हि.स.)। जनपद में भारी बारिश के अलर्ट को लेकर प्रशासन ने तैयारी पुख्ता रखने के निर्देश दिए हैं।

मौसम विभाग के जारी पूर्वानुमान के अनुसार जनपद में 29 जून तक ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए बारिश में आंधी, तूफान के कारण मार्ग बाधित होने, संवेदनशील क्षेत्रों में होने वाली घटनाओं आदि से तत्परता से निपटने के लिए सभी अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।

एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर मानसून सीजन में किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए सभी प्रकार की तैयारी कर ली गई है। नदी-नालों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता/सत्यवान/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर