समाजसेवी ने बेतालघाट दुर्घटना के प्रत्येक मृतक के आश्रित को 50 हजार और घायल को 10 हजार रुपये दिये

नैनीताल, 11 जून (हि.स.)। नैनीताल जनपद के बेतालघाट के हरचनोली गांव के पास रविवार रात्रि हुई दुर्घटना के मृतकों के आश्रितों तथा घायलों को क्षेत्र की बेतालेश्वर सेवा समिति के अध्यक्ष एवं क्षेत्र के समाजसेवी राहुल अरोरा ने अपनी ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की है।

अरोरा ने मंगलवार को इस दुर्घटना में मारे गए चार लोगों के आश्रितों को 50-50 हजार रुपये एवं घायलों को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता के चेक उनके घर पर जाकर दिए।

समिति के सचिव डॉ. दीप रिखाड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि अरोरा ने पूर्व में कोरोना काल में भी क्षेत्रीय लोगों की काफी मदद की थी। इस दुःख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़े होने की क्षेत्र वासियों ने भूरि भूरि प्रशंसा की है एवं उनका आभार व्यक्त किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/दधिबल

   

सम्बंधित खबर