दो पेटी देशी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

हल्द्वानी, 26 जून (हि.स.)। पुलिस ने खेड़ा गोलापार से एक व्यक्ति को दो पेटी देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के खिलाफ काठगोदाम थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जानकारी अनुसार खेड़ा चौकी पुलिस प्रभारी मनोज कुमार को सूचना मिली कि खेड़ा में जागनाथ ट्रेडर्स के सामने एक रेस्टोरेंट के पास एक व्यक्ति देशी शराब की दो पेटियों के साथ कहीं जाने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और रेस्टोरेंट के पास से भरत सिंह रजवार पुत्र किशन सिंह रजवार निवासी पूर्वी खेड़ा गोलापार को 2 पेटी देशी शराब (96 पव्वे) के साथ गिरफ्तार कर लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर