देश के नामचीन विद्यालयों के खिलाड़ियों के बीच ताइक्वांडो प्रतियोगिता शुरू

नैनीताल, 26 जून (हि.स.)। नगर के बिड़ला विद्या मंदिर में बुधवार को दो दिवसीय ऑल इंडिया आईपीएससी ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2024 शुरू हो गयी है। इस प्रतियोगिता में देश के कई विद्यालयों की टीमें भाग ले रही हैं।

इस प्रतियोगिता में देश भर के प्रतिष्ठित विद्यालयों बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल, असम वैली स्कूल असम, हैदराबाद पब्लिक स्कूल हैदराबाद, एम्राल्ड हाइट इंटरनेशनल स्कूल इंदौर, संस्कार वैली स्कूल भोपाल, राज कुमार कॉलेज राजकोट, पेस्टल वीड स्कूल देहरादून, जीडी बिड़ला स्कूल रानीखेत आदि की टीमें प्रमुख रूप से प्रतिभाग कर रही हैं।

प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर अतिथियों का स्वागत करते हुए आयोजक बिड़ला विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि ताइक्वांडो एक कोरियाई मार्शल आर्ट है। यह न केवल शारीरिक स्वस्थता और आत्मरक्षा के लिए जाना जाता है, बल्कि यह आत्म-नियंत्रण, अनुशासन और मानसिक शक्ति का भी अद्भुत समावेश करता है।

हॉकी के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नरेंद्र बिष्ट ने कहा कि आज ताइक्वांडो एक वैश्विक खेल बन चुका है। ओलंपिक खेलों में शामिल होकर इसने अपनी महत्ता और लोकप्रियता को और भी बढ़ा दिया है।

इस अवसर पर उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष मुखर्जी निर्वाण, वित्त प्रबंधक संजय गुप्ता, आईपीएससी के पर्यवेक्षक राकेश शर्मा, उप प्रधानाचार्य राकेश मुलासी, वरिष्ठ शिक्षक अजय शर्मा, पृथ्वीराज किरोला, लीला बिष्ट, केदार गड़िया, जतिन ग्रोवर व आकाश बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/सत्यवान/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर