श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत डॉ. कुलपति तिवारी का निधन,श्रद्धालुओं में शोक

वाराणसी,26 जून (हि.स.)। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत डॉ. कुलपति तिवारी नहीं रहे। बुधवार शाम रविन्द्रपुरी स्थित एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। वह काफी लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। महंत डॉ. तिवारी के निधन की जानकारी पाते ही शिवभक्तों में शोक की लहर दौड़ गई। उनका पार्थिव शरीर टेढ़ीनीम स्थित पैतृक आवास पर लाया गया। परिजनों के अनुसार उनका अन्तिम संस्कार मणिकर्णिका घाट पर किया जाएगा। अंतिम यात्रा टेढ़ीनीम स्थित महंत आवास से निकलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम

   

सम्बंधित खबर