जीएसटी टीम की अंबेडकर नगर में छापेमारी

अंबेडकर नगर, 26 जून (हि.स.)। जीएसटी अधिकारियों की टीम ने बुधवार को अकबरपुर अंबेडकर नगर में तीन प्रतिष्ठानों में एक साथ छापेमारी शुरू की। छापेमारी जारी है। टीम ने भारी मात्रा में तम्बाकू उत्पाद पकड़े हैं।

एडिशनल कमिश्नर अरविंद कुमार के नेतृत्व में लगभग 20 जीएसटी अधिकारियों की टीम ने नदीम के कारखाने पर छापेमारी की। विभाग को इनके प्रतिष्ठान में अनियमितता की जानकारी प्राप्त हुई थी। सबूतों के आधार पर जीएसटी अधिकारियों ने छापेमारी की। आशंका के मुताबिक अधिकारियों को काफी गड़बड़ियां मिली हैं। लगभग 50 लाख रुपये के उत्पाद भी जब्त किए गए हैं। जीएसटी के उपायुक्त प्रशांत, श्रीप्रकाश, राम आशीष पांडेय के अलावा दयाशंकर और आरएस विद्यार्थी समेत अन्य अधिकारी इस कार्रवाई में शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप/सियाराम

   

सम्बंधित खबर