सिलीगुड़ी में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान

सिलीगुड़ी, 26 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अतिक्रमण के खिलाफ बुधवार को सिलीगुड़ी में पुलिस प्रशासन की तरफ से अभियान चलाया गया। यह अभियान माटीगाड़ा में सिटी सेंटर के सामने चलाई गई।

दरअसल, दो दिन आगे राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नवान्न में बैठक के बाद अतिक्रमण से कड़ाई से निपटने के लिए निर्देश दिए थे। इसका असर राज्यभर में दिखने लगा है। आज माटीगाड़ा ब्लॉक प्रशासन और पुलिस की उपस्थिति में माटीगाड़ा ब्लॉक अंतर्गत सिटी सेंटर के संलग्न इलाके में अभियान चलाया गया। सिटी सेंटर के सामने सरकारी जमीन पर कब्जा कर लगाई गई दुकानें को हटा दिया गया। आपको बता दे की उक्त इलाके में कई वर्षों से दुकानें लगाया जा रहा था। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा

   

सम्बंधित खबर