फैंसी बाजार में नदी टर्मिनल पर वेल्डिंग गैस सिलेंडर फटा, एक की मौत

गुवाहाटी, 26 जून (हि.स.)। गुवाहाटी शहर के फैंसी बाजार में एक निर्माणाधीन नदी टर्मिनल पर हुए वेल्डिंग गैस सिलेंडर में विस्फोट से एक श्रमिक की मौत हो गई। जबकि, कई श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक सिलेंडर के टुकड़े में उड़ने के कारण ब्रह्मपुत्र में गिर गया।

शख्स को पानी से तत्काल ही निकाल लिया गया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया। वेल्डिंग गैस सिलेंडर फटने की तेज आवाज ने स्वाभाविक रूप से क्षेत्र के लोगों को आतंकित कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर