सीएए आंदोलन करने वालों पर हत्या का चलेगा मुकदमा: मुख्यमंत्री

बिश्वनाथ (असम), 12 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि यदि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरुद्ध आंदोलन के दौरान शाहिद हुए पांच लोगों के परिवारों से आंदोलन करने वाले नेता माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि झूठ को आधार बनाकर आंदोलन करना निश्चित रूप से अपराध है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि का लागू होने से दो करोड़ लोग असम में विदेशों से आ जाएंगे, ट्रक से असम में घुसने के लिए विदेश नागरिक असम की सीमा पर रुके हुए हैं आदि प्रकार के झूठ प्रचार के जरिए किए गए आंदोलन का पोल खुल गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गौरव गोगोई, अखिल गोगोई, लुरिन ज्योति गोगोई आदि नेता इस प्रकार की झूठी बातों से लोगों की भावनाओं को भड़काया था। इसी वजह से लोग शहीद हुए।

मुख्यमंत्री आज बिश्वनाथ में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि असम की कुल 14 सीटों में से 13 सीटें जीतना निश्चित है। 14वें सीट को जीतने की भी चेष्टा की जाएगी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के कई प्रश्नों के उत्तर दिए।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर