कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में संगीत संध्या का आयोजन

 जम्मू। स्टेट समाचार
कारगिल विजय दिवस के ‘रजत जयंती महोत्सव’ के तहत, उत्तरी कमान मुख्यालय में प्रसिद्ध गायक और एकम सत्त फाउंडेशन के संस्थापक अमेय डबली द्वारा संगीत संध्या का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कारगिल युद्ध में भारत की जीत की 25वीं वर्षगांठ मनाई गई, जिसमें ‘देशभक्ति’ और ‘विविधता में एकता’ के विषयों पर आधारित धुनों से भरपूर संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उधमपुर सैन्य स्टेशन के भूतपूर्व सैनिक, सेवारत सैनिक और उनके परिवार के सदस्य शामिल हुए। लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार, पीवीएसएम, एवीएसएम, वाईएसएम, वीएसएम, जीओसी-इन-सी, उत्तरी कमान ने इस अवसर पर शिरकत की और अमेय डबली और उनकी टीम को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। संगीतमय कार्यक्रम में वीर सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई तथा उनकी अद्वितीय सेवा और बलिदान के लिए राष्ट्र की कृतज्ञता की पुष्टि की गई। यह शाम कारगिल युद्ध में लडऩे वाले सैनिकों की वीरता और समर्पण का सम्मान करते हुए एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि थी, तथा इसने सभी उपस्थित लोगों में देशभक्ति और एकता की भावना को मजबूत किया।

   

सम्बंधित खबर