धीमी हुई केदारनाथ यात्रा की रफ्तार, व्यापारी व घोड़े-खच्चर संचालक लौटने लगे घर

गुप्तकाशी, 27 जून (हि.स.)। केदार घाटी में लगातार हो रही बारिश के चलते अब केदारनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों के आने की संख्या कम हो गई है। यात्रा काल के शुरुआत दौर में जहां एक दिन में लगभग बीस से पच्चीस हजार के करीब तीर्थ यात्री केदारनाथ जा रहे थे, वहीं अब एक हजार के करीब तीर्थयात्री ही बारिश के कारण केदारनाथ पहुंच पा रहे हैं।

लगातार करवट लेते मौसम के कारण 30 फीसदी के करीब घोड़े-खच्चर संचालक वापस घर की ओर प्रस्थान कर चुके हैं। साथ ही केदारनाथ पैदल मार्ग पर स्थित अस्थाई टेंट-ढाबे तथा जूस कॉर्नर वाले भी अपना सामान समेट रहे हैं।

केदारनाथ पैदल मार्ग पर अस्थाई टेंट चला रहे जितेंद्र कहते हैं कि गत वर्ष की अपेक्षा इस बार यात्रा से उतनी कमाई नहीं हो पायी है। उनके द्वारा समान खरीदने से लेकर किया गया अन्य खर्च भी पूरा नहीं निकल पाया है। डेढ़ माह गुजरने के बाद भी तीस हजार के करीब जब आमदनी होगी, तो ऐसे में घर का खर्चा चलाना बेहद मुश्किल है। जितेंद्र का कहना है कि अब उन्होंने अन्य लोगों की तरह घर का रुख कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/बिपिन सेमवाल/सत्यवान/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर