बच्चे को उठा ले गया गुलदार, जंगल के पास मिला शव

हल्द्वानी, 27 जून (हि.स.)। हल्द्वानी के काठगोदाम में बीती रात घात लगाए बैठा गुलदार ने एक बच्चे को इठा ले गया। घटना की जानकारी वन विभाग और पुलिस टीम को दी गई। टीम ने बच्चे की तलाशी के लिए अभियान चलाया और आज तड़के बच्चे का शव जंगल के पास से बरामद किया गया।

काठगोदाम में निर्मला कॉन्वेंट स्कूल के पास रेलवे पटरी की ओर रहने वाले एक परिवार का सात वर्षीय बच्चा बीती रात अपनी दादी के साथ घर से बाहर निकला था। इसी दौरान घात लगाकर बैठा गुलदार बच्चे पर हमला कर उसे उठा ले गया। स्थानीय लोगों ने वन विभाग और पुलिस प्रशासन को घटना की सूचना दी। देर रात तक बच्चे की तलाश की गई, लेकिन बच्चे का पता नहीं चल पाया। आज तड़के बच्चे का शव जंगल के पास मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इधर, हल्द्वानी एसडीएम परितोष वर्मा और तहसीलदार सचिन कुमार मृतक के घर गए और परिजनों को उचित मुआवजा दिए जाने के लिए वन विभाग को निर्देश दिए हैं। फिलहाल वन विभाग अब गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाएगी और आस-पास गश्त की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता/सत्यवान/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर