आयुषी द्विवेदी का यूपीएससी है सपना, मुख्यमंत्री ने कहा- कोई बाधा नहीं आएगी

- पिता ज्वेलरी शॉप में कार्यरत थे कोरोना में निधन हो गया

रायपुर, 27 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के जन दर्शन में आज गुरुवार को रायपुर के श्याम नगर निवासी महाविद्यालय की छात्रा आयुषी द्विवेदी आई। आयुषी ने बताया कि, मेरा सपना यूपीएससी है। मैं आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहती हूं। सपने में आर्थिक स्थिति बाधा है। मेरे पिता चाहते थे कि मैं सिविल सर्वेंट बनूं और इसके लिए उन्होंने मुझे खूब प्रेरित किया। दुर्भाग्य से कोरोना आया और उनका निधन हो गया। अब मेरा दो सपना है। एक तो मेरे पिता का सपना पूरा करना और दूसरा मेरे खुद का सपना पूरा करना। आप अगर मेरी सहायता करें तो मेरी रास्ते की बाधा दूर हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने आयुषी की तैयारी के लिए अधिकारियों को आवश्यक सुविधा एवं सहायता दिलाने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद

   

सम्बंधित खबर