आमजन को नशे से होने वाले नुकसानों के प्रति किया जागरूक

हरिद्वार, 27 जून (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर मादक पदार्थों के दुरूपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ जनपद में नशामुक्त भारत पखवाड़ा मनाया जा रहा है।

एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल के निर्देशन में रैलियां, सेमिनार, कार्यशालाएं, ई-प्रतिज्ञा अभियान आदि कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी के तहत गुरुवार को जनपद के थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में नशे के विरुद्ध रैलियां, सेमिनार, कार्यशालाएं आयोजित कर विभिन्न प्रकार के स्लोगन तैयार कर नशे से बचने के लिए आम नागरिकों को जागरूक किया गया। सभी ने नशे के दुष्प्रभाव के संबंध में जानकारी देते हुए नशे से दूर रहने की अपील की।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर