झोटवाड़ा में रेल क्रॉसिंगों पर आरओबी-अंडरपास, ट्रेनों के ठहराव एवं परिचालन व आधुनिकीकरण प्राथमिकता : कर्नल राज्यवर्धन

जयपुर, 27 जून (हि.स.)। कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की और कुशलक्षेम जाना। इस दौरान सर्वोदय से अंत्योदय को मजबूत करने और सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से राजस्थान में लाभार्थियों तक पीएम मोदी की गारंटी की पहुंचाने पर सार्थक सकारात्मक चर्चा हुई।

कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि हमारा प्रयास और संकल्प अगले पांच वर्षों में झोटवाड़ा में रेल क्रॉसिंगों पर आरओबी, अंडरपास निर्माण, ट्रेनों के ठहराव एवं परिचालन व विकसित झोटवाड़ा के लिए रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण करना है। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रेरणादायी मार्गदर्शन में हम सभी झोटवाड़ा के समग्र विकास के लिए संकल्पित हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर