विधायक सुमित हृदयेश ने लगाया विकास कार्यों में भेदभाव का आरोप

हल्द्वानी, 27 जून (हि.स.)। कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने प्रदेश सरकार पर विकास कार्याें में भेदभाव करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आने वाला सीजन मानसून का है। रकसिया नाले के शुरुआती हेड में कोई भी काम नहीं किया गया है। सिर्फ कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में रकसिया नाले के आउट फाल को बनाया जा रहा है।

गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सुमित हृदयेश ने कहा कि पूरी तरह से पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है, क्योंकि कालाढूंगी में भाजपा विधायक है और हल्द्वानी में कांग्रेस का विधायक है। इसके चलते यहां काम नहीं हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके 10 करोड़ के पीडब्ल्यूडी की प्रस्ताव थे, इस पर सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया।

इसी के साथ उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पर्यटन सीजन के दौरान यात्रियों को बहुत जाम का सामना करना पड़ा। इसका असर नैनीताल, भीमताल, भवाली समेत उसके आसपास के क्षेत्र के लोगों को भी झेलना पड़ा, लेकिन प्रशासन के पास जाम से निजाद दिलाने के लिए कोई ठोस रणनीति नहीं है। गर्मी में लगातार बिजली कटौती हुई, जिससे पेयजल की समस्या भी हुई, लेकिन कोई भी प्रभावी कदम नहीं उठाएं।

हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर