नहरों की सिल्ट सफाई के नाम पर फर्जीवाड़ा का आरोप

महोबा, 27 जून (हि.स.)। सिंचाई विभाग में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर जांच करा कार्रवाई की मांग उठाई गई है। आरोप है कि अधिकारियों ने चहेते ठेकेदारों के जरिए सिल्ट सफाई सहित अन्य विभागीय कार्यों में घपलेबाजी की है।

भाजपा किसान मोर्चा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे शिकायती पत्र में बताया कि सिंचाई विभाग में अधिकारियों के द्वारा भ्रष्टाचार किया जा रहा है। अधिकारियों के द्वारा अधीनस्थ के साथ मिलकर चहेते ठेकेदारों के साथ सिल्ट सफाई का काम कराया जा रहा है। विभागीय कार्य 30 से 41 फीसदी की न्यूनतम दरों पर स्वीकृत करा फर्जीवाडा कराया जा रहा है। अनुबंध संख्या 16, 17 वर्ष 2023-24 एवं कार्यो में फर्जीवाडा किया गया है। नियंत्रणधीन चतुर्थ उपखंड में गठित किए गए अनुबंध संख्या 11 और 13 तथा प्रथम, तृतीय एवं पंचम उपखंड में सिल्ट सफाई कार्यो में गठित अनुबंधों को कार्यस्थल में कराकर चहेतों के नाम कागजी भुगतान कर भ्रष्टाचार किया गया है। अधिकारियों ने विभागीय कर्मचारियों के प्रमोशन में भी नियमों को ताक में रखकर काम किया गया है। अधिकारियों ने निजी स्वार्थ के लिए राजस्व को क्षति पहुंचानें का काम किया है। विभागीय अधिकारियों की कृपा से 20 से 22 बंधियों का निर्माण चहेते ठेकेदार करा रहे है। जांच कराने की मांग उठाई गई है। अधिशाषी अभियंता संजय कुमार कहते है कि जांच कराई जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ उपेंद्र/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर