वर्षा जल संचय के लिए 16 किसान खुदवा सकेंगे अपने खेत में तालाब,मिलेगी सब्सिडी

गाजियाबाद, 27 जून (हि.स.)। जिले के उन किसानों के लिये अच्छी खबर है जो अपने खेत में तालाब खुदवाना चाहते हैं। दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले के लिये प्रशासन को 16 तालाबों का लक्ष्य दिया गया है।

भूमि संरक्षण अधिकारी ने बताया कि जनपद गाजियाबाद को वित्तीय वर्ष 2024-25 में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के घटक पर ड्रॉप मोर कॉप उपघटक अदर इन्टरवेशन अन्तर्गत वर्षा जल संचयन के लिये खेत-तालाब योजना में कुल 16 अंत-तालाबों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें 15 खेत-तालाब सामान्य जाति एवं 01 खेत तालाब अनुसूचित जाति का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें अभी तक पहले आओ पहले पाओ के आधार पर सामान्य जाति के 05 खेत तालाबों की बुकिंग प्राप्त हुई है। अतः अवशेष सामान्य एवं अनुसूचित जाति के खेत-तालाबों के लिए जो भी किसान भाई योजना का लाभ लेना चाहते है। वे राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत विभागीय पारदर्शी किसान सेवा योजना पोर्टल www.upagriculture.com पर वित्तीय वर्ष 2024-25 खेत-तालाब के लिये बुकिंग लिंक पर जाकर क्लिक कर बुकिंग / टोकन जनरेट कर सकेंगे। इसके अलावा किसान भाई अधिक जानकारी के लिए कार्यालय भूमि संरक्षण अधिकारी, कक्ष संख्या 204. विकास भवन् में सम्पर्क कर सकते हैं।

ऑनलाईन टोकन जनरेट करने के उपरान्त 07 दिवस के अन्दर ऑनलाइन पेमेन्ट के माध्यम से टोकन धनराशि रूपये 1000 एवं खेत-तालाब हेतु प्रपत्र अपलोड कर सकते है। 10 रूपये के शपथ पत्र पर घोषणा पत्र, खसरा खतौनी की नकल, आधार कार्ड, वर्तमान में चालू बैंक खाता सख्या देनी होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर