जम्मू में व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत

जम्मू।
रेलवे स्टेशन जम्मू में एक व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में पंहुंचाया है। इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति स्टेशन पर बेसुध पडा मिला। उसे उठाकर इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन इलाज के दौरान वीरवार को उसकी मौत हो गई है। उसकी पहचान अजय कुमार पुत्र सुब राम निवासी राजस्थान के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है।

 

   

सम्बंधित खबर