कास्ट कटिंग या मेनपॉवर कटिंग ,सहूलियत संग बेरोजग़ारी

जम्मू। स्टेट समाचार
जम्मू स्मार्ट सिटी में रात के समय में सफाई करने वाली गाड़ी रूपी मशीनें पूरे जम्मू की सफाई करती हैं। रिपोर्ट के अनुसार एक गाड़ी लगभग 80 सफाई कर्मचारियों का काम करने की क्षमता रखती है। पूरे दिन का जम्मू शहर में फैला हुआ कूड़ा कचरा रात के कुछ ही घंटों में साफ हो जाता है और अगली सुबह जम्मू शहर फिर से साफ-सुथरा दिखाई देता है और यह प्रक्रिया प्रतिदिन चलती रहती है। क्या कभी अपने सोचा है कि इस प्रक्रिया में केवल एक रात के लिए सफ़ाई गाड़ी खऱाब हो जाये ? या एक दिन के लिए भी यह सफाई कर्मचारी छुट्टी पर बैठ जाएँ तो क्या हो ? साँस लेना भी मुश्किल हो जाये। 
इस आधुनिक युग में मशीनों का बोलबाला है। मशीनी उपकरणों ने दो तिहाई से ज्यादा मानवकार्य खत्म कर दिया है। ऐसे में देखें तो काम आसान हो रहा है और जल्दी भी लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या इससे बेरोजगारी नहीं बढ़ रही है ?  80 सफाई कर्मचारियों का काम करने वाली केवल एक मशीन ने लगभग सभी का काम छीना है। इससे पहले हर 500 मीटर के दायरे पर 3 सफाई कर्मचारी काम करते थे और तीनों को रोजग़ार था। पहले पूरी जम्मू स्मार्टसिटी में सैकड़ों सफाई कर्मचारी प्रतिदिन सवेरे हर सडक़ से लेकर हर कोने तक सफाई करते नजऱ आते थे लेकिन वर्तमान में उनका काम रात्रि में ही मशीनों द्वारा समाप्त कर दिया जाता है। आने वाले समय में भर्तियां सफाई कर्मचारियों की नहीं बल्कि गाड़ी चलाने वालों की निकलेंगी।
 

 

   

सम्बंधित खबर