करोड़पति अफसर के भ्रष्टाचार की परतों को कुरेद रही एसीबी

crime ACB crorepati DSP

 जम्मू। स्टेट समाचार पुलिस विभाग के डीएसपी चंचल सिंह मामले में एसीबी की टीमें अफसर के भ्रष्टाचार की परतों को खोलने में लगी हुई है। उसके पूरे रिकार्ड को खंगाला जा रहा है जिसमें पता किया जा रहा है कि इस अफसर ने कहां कहां पर कितने कितने पैसों को लगाया हुआ है। जिन करीबियों के नाम पर धंधों को चलाया गया है। उनके भी रिकार्ड को खंगाला जाएगा ताकि पता किया जा सके कि क्या वह उतने पैसे कही पर लगा सकते है जितने उन्होंने अपने नाम पर लगाए हुए है। इसके अलावा माइनिंग के रिकार्ड को भी देखा जा रहा है। क्योंकि सूत्रों का कहना है कि एक मोटी रकम को माइनिंग के धंधे में लगाया गया है। जिसमें दो जगहों पर माइनिंग का काम है। इसके अलावा शराब के धंधे में लगाए गए पैसों की भी जांच की जा रही है। बता दें कि आय से अधिक संपति मामले में पहले गिरफ्तारी नहीं होती है। पहले पूरे रिकार्ड की जांच होती है। उसके बाद जवाब देने के लिए बुलाया जाता है। उसके बाद आगे की कार्रवाई होती है। वहीं, दूसरी तरफ इतनी बडी जमीनों को लेकर हर कोई सकते में है कि इतनी बड़ी जमीनों को कितने पैसों में लिया गया है और इतनी जमीन को आगे किस काम में लाया जाना था। जानकारी के अनुसार मामला दर्ज करने तथा छापे मारने के बाद एसीबी की तरफ से जो रिकार्ड जब्त किया गया है। उसकी जांच को शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा एसीबी की टीम ने जो अपने स्तर पर जानकारी को जमा किया हुआ है। उसकी परतों को भी कुरेदने का काम शुरू कर दिया गया है ताकि उन परतों के नीचे से भ्रष्टाचार की कुल रकम को बाहर निकाला जा सके। इस प्रकार से कार्रवाई होने के बाद पुलिस विभाग में हडकंप मचा हुआ है। क्योंकि एक नौकरी कर रहे डीएसपी के खिलाफ आय से अधिक सपंति का मामला हुआ है। ऐसे में बाकी भ्रष्ट अफसर भी सकते में आ गए है। इस मामले में एक एक धंधे को बारीकी से देखा जाएगा।  चंचल सिंह संभाग के कई महत्वपूर्ण थानों में बतौर थानेदार रह चुके है। जब डीएसपी प्रमोट हुए थे तो उन्हें डीएसपी रेलवे और उसके बाद डीएसपी राजौरी जिले में लगाया गया था। उसके बाद कुलगाम में भेजा गया था।

   

सम्बंधित खबर