दंतेवाड़ा : लखपति दीदी योजना में हथकरघा बुनकर का दिया जा रहा प्रशिक्षण

दंतेवाड़ा, 28 जून (हि.स.)। जिला प्रशासन के द्वारा लखपति दीदी योजना के तहत स्व सहायता समूह की दीदियों को आत्मनिर्भर बनाने के इस क्रम में जिले में हथकरघा बुनकर इकाई की स्थापना की गई है, जिसमें गांव के महिला स्व सहायता समूह तथा गांव के युवा बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर मिल रहा है।

इसके तहत दंतेवाड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत बालपेट के भैरमबंद, धुरली गांव के समूह की 21 दीदियां तथा इच्छुक युवा वर्गों को चार माह का बुनकर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान सभी हितग्राहियों को प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रत्येक व्यक्ति को 3 तीन हजार रुपये भी दिया जायेगा। इसके अलावा प्रशिक्षण के उपरांत इन सभी को 10 से 15 हजार रुपये प्रति व्यक्ति प्रति माह कमाने का मौका भी मिलेगा। महिलाओं को आगे बढ़ाने में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार बहुत सी योजनाएं चला रही है, इनमें लखपति दीदी योजना प्रमुख है योजना के अंतर्गत ही इन्हे हथकरघा में प्रशिक्षित किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर