चोरी की ई रिक्शा के साथ आरोपित गिरफ्तार

हरिद्वार, 28 जून (हि.स.)। पुलिस ने ई रिक्शा चोरी के आरोप में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। मामले में आरोपित का एक साथी फरार है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम खंजरपुर, रुड़की निवासी कुर्बान पुत्र मेहरबान ने बीते रोज अपनी ई-रिक्शा चोरी कर लिए जाने के संबंध में रूड़की कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने शुक्रवार को चोरी के आरोपित को पूर्वी नहर पटरी से चोरी की ई रिक्शा व दो बैटरी समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम रमजानी पुत्र इस्लाम निवासी मुकरपुर थाना कलियर जनपद हरिद्वार बताया। आरोपित का साथी अकरम निवासी खंजरपुर कोतवाली रुड़की इसी मामले में फरार है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर