उत्तराखंड में सड़कों का जाल बिछाया जाएगा: सतपाल महाराज

Congress sees politics even in system reform: Satpal Maharaj

देहरादून, 20 जून (हि.स.)। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने उत्तराखंड में सड़कों का जाल बिछाने के लिए और सड़कों को सुंदर बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए बताया कि बहुत जल्द ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा और वे केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करने दिल्ली जाएंगे।

उन्होंने कहा कि इस मुलाकात के माध्यम से वे उत्तराखंड के लिए बहुत बड़ी सौगात लेकर आने वाले हैं। कुछ ऐसे भी मामले हैं जो सुलझे नहीं हैं। उनको सुलझाने का काम किया जाएगा और सीमा के इलाकों को जो वाइब्रेट विलेज से जोड़ा जा रहा है उनको केंद्र से भी जोड़ा जाएगा और पूरे उत्तराखंड में सड़कों का जाल बिछाया जाएगा ताकि श्रद्धालु और पर्यटक स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़े।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/सत्यवान/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर