असम में तीन स्थानों से करोड़ों की हेरोइन बरामद, छह गिरफ्तार

Assam police seized 12.5 kg of heroin, 6 arrestedAssam police seized 12.5 kg of heroin, 6 arrested

गुवाहाटी, 28 जून (हि.स.)। असम पुलिस ने राज्य के तीन अलग-अलग स्थानों पर छापा मारकर करोड़ों रुपये की हेरोइन बरामद की। पुलिस ने इस दौरान तस्करी के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने शुक्रवार को सोशल मीडिया के जरिए बताया कि पुलिस ने राज्य के कछार जिले में दो स्थानों पर तथा कार्बी आंगलोंग जिले में एक स्थान पर छापा मारा। कछार पुलिस ने दिघारखाल टोल गेट पर छापा मारकर 1.881 किलोग्राम हेरोइन बरामद की। पुलिस ने यहां से तस्करी के अभाव में तीन लोगों को गिरफ्तार किया। यहां से जब्त की गई हेरोइन की कीमत काले बाजार में 9.5 करोड़ रुपये बताई गई है। कछार पुलिस ने दूसरे स्थान से 561 ग्राम हेरोइन बरामद कर तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यहां से जब्त हेरोइन की काला बाजार में कीमत तीन करोड़ रुपये आंकी गई है।

एक अन्य कार्रवाई में कार्बी आंगलोंग पुलिस ने बरपथार में एक वाहन से 1.005 किलोग्राम हेरोइन बरामद की और तस्कारी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। मुख्यमंत्री डॉ सरमा ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/सुनील

   

सम्बंधित खबर