ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मी को बनाया बंधक

ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मी को बनाया बंधक ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मी को बनाया बंधक

किशनगंज,28 जून(हि.स.)। जिले के टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के बलवा जागीर पावर हाउस के कर्मी को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। जानकारी के मुताबिक ग्रामीण लगातार लाइट कटने से नाराज थे। घटना गुरुवार रात करीब 10 बजे की है। जब ग्रामीण खजूरबारी के कबीर चौक के समीप लोगों ने बिजली कर्मी को लाइन ठीक करते देखा तो उसका घेराव किया और उसे बंधक बना लिया। कर्मी के बंधक बनाने की सूचना पर बिजली विभाग के अधिकारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे।

टेढ़ागाछ पीसीएस के कनीय अभियंता सीताराम ने शुक्रवार को बताया कि घटना की सूचना मिलते ही हमने पुलिस को उक्त बात की जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर बिजली के अन्य कर्मी और पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा बुझाकर उक्त कर्मी को मुक्त करवाया।

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से यहां बिजली की समस्या बनी है। पावर हाउस के 3 किमी के दायरे में नियमित बिजली लोगों को नहीं मिलती है। वहीं विभाग को सूचना देने पर भी कोई सुनवाई नहीं की जाती है, इसीलिए कर्मी को ही बंधक बना लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा

   

सम्बंधित खबर