ठाणे मनपा की अवैध पब-बार और नशीली दवा विक्रेताओं पर तोड़क कार्रवाई जारी

मुंबई,28जून (हि स) । राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के निर्देश के बाद ठाणे महानगर पालिका द्वारा लगातार दूसरे दिन शहर में नशीले पदार्थ बेचने वाले पब, बार और अवैध निर्माणों को हटाने की कार्रवाई आज फिर की गई। नगर निगम आयुक्त सौरभ राव के आदेशानुसार शहर के विभिन्न वार्ड समितियों में उक्त कार्रवाई चल रही है. आज पूरे दिन चल रही कार्रवाई में नगर निगम क्षेत्र में स्कूल-कॉलेजों के 100 मीटर के दायरे में कुल 40 पैंटाप जब्त किए गए, जबकि होटल, पब, बार समेत 9 जगहों पर कार्रवाई की गई है।

आज गुरुवार 28/6/2024 को ठाणे शहर में चलाए गए ऑपरेशन में कुल 31 पैनटैप जब्त किए गए और होटल, पब, बार और 9 शेड जैसी 8 जगहों पर कार्रवाई की गई. आज नौपाड़ा, उथलसर, मानपाड़ा वार्ड समिति क्षेत्र में दिव्यांगों को दिए जाने वाले स्टॉलों और अवैध रूप से लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया गया और 8 दुकानों को सील करने की कार्रवाई की गई । उक्त कार्रवाई भू-संपदा विभाग के उपायुक्त मनीष जोशी के मार्गदर्शन में की गयी.है |

इधर शहर के नौपाड़ा कोपरी वार्ड समिति के तहत गोपाल आश्रम और एंजल बार एंड रेस्टोरेंट के खिलाफ कार्रवाई की गई. साथ ही नौपाड़ा इलाके में स्कूल से सौ मीटर के दायरे में स्थित पान की दुकान पर सील की कार्रवाई की जा रही है.| जबकि वागले वार्ड समिति क्षेत्र में स्कूल परिसर के 100 मीटर के भीतर पैंटाप्रिस, अनधिकृत टैपर्स, बार और श्रीनगर में हवेली धमाल बार के खिलाफ कार्रवाई की गई।वर्तकनगर वार्ड समिति के अंतर्गत बॉम्बे डक, सुर संगीत बार जैसे अनधिकृत निर्माणों को हटाया गया।नौपाड़ा कोपरी वार्ड समिति के तहत अंजलि बार रेस्टोरेंट के खिलाफ कार्रवाई की गई. कलवा वार्ड समिति के तहत स्कूल के पास अनाधिकृत पांटापरी और दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की गई.। मुंब्रा वार्ड समिति के तहत स्कूल परिसर में अनाधिकृत पान टपरी और नशीले पदार्थ बेचने वाली दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की गई.है |

हिंदुस्थान समाचार/ रविन्द्र

   

सम्बंधित खबर