मां चामुण्डा शर्वाधार जी की 22 वीं छड़ी मुबारक यात्रा 7 जुलाई को रवाना होगी

जम्मू, 28 जून (हि.स.)। हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी श्री माता चामुंडा देवी शर्वाधार पोगल परिस्तान जिला रामबन की सबसे बड़ी यात्रा, 22वीं छड़ी मुबारक यात्रा रामेश्वर मंदिर पक्का तालाब बाहु फोर्ट जम्मू से 7 जुलाई को रवाना होगी जबकि यह छड़ी 9 जुलाई को मां दर्शन उपरांत जम्मू वापस आएगी।

22 वीं छड़ी मुबारक यात्रा की व्यवस्था ठीक ढंग से हो उसके लिए शुक्रवार को चामुंडा माता मंदिर के मुख्य संरक्षक राजीव चाढक की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें यात्रा प्रबंधन के सूक्ष्म बिंदुओं पर चर्चा हुई। इस बैठक में यात्रा प्रबंधन समिति उखराल रामबन धान सिंह, रशपाल सिंह, नारद सिंह वाली, करतार सिंह और जम्मू छड़ी मुबारक यात्रा प्रबंधन समिति के सदस्य हरदेश खोखर, माता महाकाली मंदिर मार्केट शॉपकीपर यूनियन के प्रधान अंकुश खजुरिया, दीपक कुमार, रितिक प्रजापति व अन्य उपस्थित थे। बैठक मे उखराल यात्रा प्रबंधन समिति द्वारा मन्दिर विकास एवं यात्रा प्रसार हेतु मुख्य संरक्षक राजीव चाढ़क को ज्ञापन भी सौंपा।

इस अवसर पर बोलते हुए राजीव चाढक ने कहा कि जम्मू संभाग के चन्द्र भागा क्षेत्र में श्री माता चामुंडा देवी शर्वाधार पोगल परिस्तान जिला रामबन की सबसे बड़ी यात्रा है। यह यात्रा क्षेत्र के लिए बहुत कल्याणकारी मानी गई है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु मां चामुंडा दर्शन अथवा यात्रा करने के लिए भक्त पूरे साल बेसब्री से इंतजार करते हैं। वहां प्राकृतिक की गोद में जंगलों के बीचोंबीच जहां आठ माह बर्फ से ढकी शर्वाधार पर्वत चौटी पर मां चामुण्डा देवी जी बिराजमान है।

चाढ़क ने कहा कि मां चामुण्डा यात्रा सड़क मार्ग से 13 किलोमीटर पैदल कठिन अथवा दुर्गम यात्रा है, जंगली क्षेत्र होने के कारण श्रद्धालुओं को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। कभी बारिश तो कभी ठंड का मौसम हर कदम पर भक्तों की परीक्षा लेता है, लेकिन इन सब कठिनाइयों के बाद भी हर वर्ष मां चामुण्डा देवी जी के भक्त हजारों की संख्या में पूरे जोश से के दर्शन करने पहुंचते हैं। उन्होंने संभागीय प्रशासन एवं पुलिस एवं यातायात पुलिस प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि जम्मू संभाग के हालतों को मध्य नजर रखते हुए जम्मू से चलने बाली छड़ी मुबारक यात्रा के यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए जाने चाहिए ताकि छड़ी मुबारक यात्रा के संचालक में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

   

सम्बंधित खबर