रायपुर : निकाय चुनाव बैलेट पेपर से कराने निर्वाचन आयुक्त को सौपा ज्ञापन

रायपुर, 28 जून (हि.स.)। महापौर एजाज ढेबर आज शुक्रवार को पार्षदों के साथ निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह से मिले। इस दौरान नगरीय निकाय चुनाव ईवीएम की जगह मत पत्र से कराने की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा। उनके साथ सभापति प्रमोद दुबे, एमआईसी मेंबर्स ज्ञानेश शर्मा व कुमार मेमन भी साथ थे।

ढेबर ने कहा कि कई देशों में ईवीएम प्रणाली से चुनाव खारिज किए जा रहे हैं और बैलेट पेपर प्रक्रिया को अपनाया जा रहा है। हमारे यहां भी राजनीतिक दलों का और उम्मीदवारों का भरोसा ईवीएम प्रणाली से डगमगाया है, क्योंकि इसके हैक होने की संभावना तकनीकी विशेषज्ञ जताते रहे हैं, इससे मतदान प्रक्रिया को प्रभावित किया जा सकता है। इसलिए हमारी मांग है कि छत्तीसगढ में होने वाले निकाय चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से ही कराया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल/केशव

   

सम्बंधित खबर