योग समागम रविवार को

जयपुर, 28 जून (हि.स.)। ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान वैशाली नगर द्वारा आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं जयपुर नगर निगम ग्रेटर के सहयोग से आगामी रविवार प्रभु निधि सभागार, राजयोग भवन वैशाली नगर, जयपुर मे आयोजित किया जा रहा है।

ब्रह्माकुमारीज़ वैशाली नगर केंद्र प्रभारी चंद्रकला दीदी ने बताया कि ब्रह्माकुमारीज़ कि वार्षिक थीम “आध्यात्मिक सशक्तिकरण द्वारा स्वस्थ समाज के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें ब्रह्माकुमारीज माउण्ट आबू मुख्य प्रबन्धन समिति की कार्यकारिणी सदस्या एवं जयपुर सबज़ोन प्रभारी राजयोगिनी बी के सुषमा दीदी योग के क्षेत्र में कार्य कर रहे आचार्य एवं साधकों को राजयोग ध्यान करवायेंगी।

जयपुर योग महोत्सव 2024 के संयोजक योगी मनीष विजयवर्गीय ने बताया कि कार्यक्रम में राजयोग, भक्ति योग, हठयोग, ज्ञान योग एवं कर्म योग पर धार्मिक आध्यात्मिक एवं योग संस्थाओं के विशेषज्ञ प्रतिनिधि व्याख्यान देंगे। साथ ही जयपुर योग महोत्सव 2024 की प्रेरक एवं आयोजक डॉ. सौम्या गुर्जर महापौर ग्रेटर नगर निगम एवं अतिथियों द्वारा योग के क्षेत्र में विश्व कीर्तिमान बनाने में सहयोगी संस्थान क्रीड़ा भारती, पतंजलि, गायत्री परिवार, योगपीस आदि 51 संस्थानो सहित योग के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले योगाचार्यों, योग प्रशिक्षकों एवं योग के प्रचार प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 108 संस्थाओं एवं प्रतिनिधियों का सार्वजनिक सम्मान एवं अभिनंदन भी किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर