अखिल भारतीय संत सम्मेलन 18 फरवरी को जयपुर में

जयपुर, 11 फ़रवरी (हि.स.)। श्री पंच खंडपीठ के निर्वतमान पीठाधीश्वर बहालीन राष्ट्रसंत आचार्य स्वामी धर्मेंद्र की स्मृति में श्री पंच खंडपीठ द्वारा एक साप्ताहिक धर्म उत्सव पर्व 18 से 24 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। इस अभूतपूर्व धर्म उत्सव का शुभारंभ 18 फरवरी को अखिल भारतीय संत सम्मेलन द्वारा किया जाएगा। जो जयपुर के जवाहर नगर स्थित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के तक्षशिला सभागार में प्रातः 11 बजे आयोजित होगा।

संत सम्मेलन में देश- विदेश के अनेक संत महात्मा उपस्थित होगे। जिसमें श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद गिरी महाराज, ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास महाराज के उत्तराधिकारी महामंडलेश्वर स्वामी कमलनयन दास महाराज अयोध्या धाम, पद्म श्री ब्रहोशानन्द महाराज गोवा, महामंडलेश्वर हरिध्य नंद महाराज अमरकंटक, स्वामी रविंद्र मुनि महाराज हरिद्वार, वामी राधे-राधे बाबा वृंदावन, रामदास महाराज बलसाड गुजरात, स्वामी स्वायत्त आनंद महाराज केलिफोर्निया अमेरिका, नरेंद्र महाराज स्पेन, कालीचरण महाराज पूर्ण, जनार्दन महाराज गुजरात, अखिल भारतीय संत समिति के अध्यक्ष अविचल दास महाराज प्रमुख है। विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार संत सम्मेलन में भाग लेंगे। इस संत सम्मेलन में अनेक पीठों के आचार्य संतो को भी आमंत्रित किया गया है। श्री पंचखंड पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी सोमेंद्र महाराज के सानिध्य में आयोजित इस संत सम्मेलन में अनेक समसामयिक विषयों पर चर्चा की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर