बिजली चोरी करने वालों पर केस दर्ज

मुंबई,28 जून (हि.स.)। महावितरण के वाडा उपविभाग में बिजली चोरों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है।कार्रवाई के बाद बिजली चोरी का भुगतान समय सीमा में नहीं करने वाले छह लोगों के खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत जव्हार थाने में मामला दर्ज किया गया है।इन आरोपियों से 5 लाख 19 हजार रुपये की बिजली चोरी का खुलासा हुआ है।महावितरण नर बताया कि,जिन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उनके नाम सुधाकर कराले, दिलीप पाटील (शिवाजीनगर), दिलीप भानुशाली (भानुशाली आली), शिवाजी फुलवडे (समर्थनगर),आतिश पाटील (किरवली), राजु गुरोडा (पाली) है।उपकार्यकारी अभियंता अविनाश कटकवार के नेतृत्व में वाडा उपसंभाग में बिजली चोरी पकड़ने का अभियान लगातार जारी है।इस अभियान में पाया गया कि आरोपियों की ओर से बिजली मीटर तक आने वाली केबल को टैप कर बिजली चोरी की जा रही थी।इन सभी को बिजली चोरी का भुगतान करने और समझौता राशि का भुगतान करने के संबंध में नोटिस जारी किए गए थे।लेकिन निर्धारित समय के भीतर उक्त राशि का भुगतान नहीं होने पर वाडा सिटी शाखा के सहायक अभियंता राधेशाम कुमावत और वाडा ग्रामीण शाखा के सहायक अभियंता नीरज कुमार ने जव्हार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।इसके अनुसार 27 जून की देर रात जावर थाने में छह लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज किया गया है। बिजली चोरी एक गंभीर सामाजिक अपराध है और इस अपराध में सख्त सजा और दंडात्मक कार्रवाई का प्रावधान है।

हिंदुस्थान समाचार/

   

सम्बंधित खबर