गृह कलह के चलते युवक ने लगाई फांसी

हमीरपुर, 28 जून (हि.स.)। शुक्रवार को एक 35 वर्षीय युवक ने गृह कलह के चलते खेतों में लगे बबूल के पेड़ पर फांसी लगा आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृत युवक के शव को फांसी से उतार अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही उपरान्त पंचनामा की कार्यवाही पूर्ण कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।

ललपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पौथियां निवासी रमाकांत निषाद पुत्र रामपाल निषाद का घर पर किसी बात को लेकर वाद-विवाद हुआ था। जिससे आहत हो युवक ने खेत पर लगे बबूल के पेड़ पर फांसी का फंदा लगा कर जीवन लीला समाप्त कर ली। वहीं जब खेतों पर गए कृषकों ने मृत अवस्था मे फांसी पर लटका हुआ देख मृतक के परिजनों को सूचित किया। खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के छोटे भाई धर्मेंद्र निषाद पुत्र रामपाल ने बताया कि गृह कलह के चलते बड़े भाई रमाकांत ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली है।इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज//विद्याकांत

   

सम्बंधित खबर